भिलाई में लगेगा AIIMS रायपुर का मेगा हेल्थ कैंप...30 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच...

भिलाई में लगेगा AIIMS रायपुर का मेगा हेल्थ कैंप...30 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच...
भिलाई में लगेगा AIIMS रायपुर का मेगा हेल्थ कैंप...30 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच...



भिलाई । भिलाई वालों के लिए एक शानदार मौका आ रहा है। AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रायपुर की तरफ से भिलाई शहर में अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। इस खास हेल्थ कैंप में AIIMS के 30 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे और लोगों की फ्री जांच करेंगे।जांच के बाद इलाज से जुड़ी सलाह भी दी जाएगी और अगर कोई मरीज गंभीर हालत में पाया गया तो उसे भर्ती भी कराया जाएगा। यह हेल्थ कैंप भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व पदाधिकारी और प्रदेश नेत्री स्वाति साहू के संयोजन में हो रहा है।स्वाति साहू ने बताया कि ये हेल्थ कैंप 3 मई, शनिवार को खुर्सीपार स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालाजी नगर श्रीराम चौक में आयोजित किया जाएगा। खास बात ये है कि AIIMS रायपुर से 30 डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम यहां आएगी, साथ ही दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इस हेल्थ कैंप में अपनी सेवाएं देगी।इस कैंप का आयोजन सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के निर्देशन में किया जा रहा है। साथ ही युवा नेता और श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष पांडेय का भी इसमें विशेष सहयोग रहेगा।AIIMS रायपुर के कार्यपालक निदेशक और CEO डॉ. अशोक जिंदल खुद इस हेल्थ कैंप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना भी अपनी टीम के साथ रहेंगे, जो आंखों से जुड़ी समस्याओं के लिए खासतौर पर जांच करेंगे।इस कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन और दुर्ग की मेयर अलका बघमार भी शिरकत करेंगे।

अगर आप इस हेल्थ कैंप का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको पहले से पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पंजीयन के लिए आप संयोजक स्वाति साहू और उनकी टीम से नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 7566086237, 9174772537, 9243944943।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال