 |
दुर्ग में बड़ी पुलिस कार्रवाई...पाकिस्तानियों की तलाश में तड़के चली छापेमारी... |
दुर्ग । दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आपराधिक गतिविधि को लेकर अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में राज्यभर में पाकिस्तान से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।रविवार तड़के दुर्ग पुलिस ने तीन अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। ये कार्रवाई दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई थी। उनके नेतृत्व में तीन एडिशनल एसपी — सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर ने अलग-अलग टीमें बनाकर सुबह करीब साढ़े चार बजे रेड शुरू की।एएसपी अभिषेक झा ने दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला इलाके में स्थित बॉम्बे आवास में छापेमारी की। वहीं, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज इलाके में रेड डाली। इसके अलावा एएसपी पद्मश्री तंवर ने सुपेला थाना क्षेत्र के मस्तिद के पीछे स्थित इलाकों में कार्रवाई की।इन सभी जगहों को चुनने के पीछे खास वजह रही। पुलिस को इन इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों पर शक था, जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में हो सकते हैं। इसी आशंका के चलते मुख्य रूप से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोकस किया गया।पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल मच गई। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की रेड आगे भी जारी रह सकती हैं। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।