
दुर्ग जिले में बड़ा पुलिस तबादला: 9 TI, 5 SI समेत कई अफसरों का कार्यस्थल बदला...
दुर्ग में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 9 TI, 5 SI, 3 ASI और एक प्रधान आरक्षक का ट्रांसफर किया। जानिए इस फेरबदल के पीछे की वजह।
दुर्ग । दुर्ग जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात कई अफसरों का तबादला कर दिया है। इस नए आदेश के तहत 9 थाना प्रभारी (TI), 5 सब इंस्पेक्टर (SI), 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और एक प्रधान आरक्षक को नई जगहों पर पोस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले ही, यानी 29 अप्रैल को भी 4 TI और 2 SI का ट्रांसफर किया गया था। इस तरह लगातार किए जा रहे तबादलों को प्रशासन की तरफ से एक कोशिश माना जा रहा है जिससे पुलिस व्यवस्था और काम करने के तरीके को और मजबूत बनाया जा सके। अफसरों के नए पोस्टिंग से उम्मीद की जा रही है कि जिले में कानून-व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होगी।

About the Author
दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमा…