दुर्ग । दुर्ग जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात कई अफसरों का तबादला कर दिया है। इस नए आदेश के तहत 9 थाना प्रभारी (TI), 5 सब इंस्पेक्टर (SI), 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और एक प्रधान आरक्षक को नई जगहों पर पोस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले ही, यानी 29 अप्रैल को भी 4 TI और 2 SI का ट्रांसफर किया गया था। इस तरह लगातार किए जा रहे तबादलों को प्रशासन की तरफ से एक कोशिश माना जा रहा है जिससे पुलिस व्यवस्था और काम करने के तरीके को और मजबूत बनाया जा सके। अफसरों के नए पोस्टिंग से उम्मीद की जा रही है कि जिले में कानून-व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होगी।
