![]() |
दिल्ली के द्वारका में छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शनः ऑनलाइन सट्टा KABooK का चल रहा था पैनल, रायपुर पुलिस ने रैड मारकर CG-MP के 6 लड़के पकड़ें |
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है। दिल्ली के द्वारका इलाके में चल रहे इस रैकेट पर जबरदस्त रेड डालकर पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोच लिया। हैरानी की बात ये रही कि इनमें से 5 आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से और एक मध्यप्रदेश से निकला।
पुलिस कप्तान लाल उम्मेद सिंह (IPS) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सट्टा KABooK नाम के पैनल क्रमांक 108 और 10 के जरिए ऑपरेट हो रहा था, जिसका मुख्य संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी था।
रेड के दौरान पुलिस टीम ने 6 लाख रुपये के सामान भी जब्त किए। इसमें 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 27 ATM और डेबिट कार्ड, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक और एक कैमरा शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस तरह हैं:
- राकेश मदनानी उर्फ डाकी (रायपुर)
- घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (बिलासपुर)
- गगन तोलानी (बिलासपुर)
- धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (जबलपुर, मप्र)
- विवेक नरसिंघानी (धमतरी)
- विकास तारवानी उर्फ बाबू (रायपुर)।
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और भारतीय तार अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।
आईपीएल 2025 के सीजन में सट्टा गतिविधियों पर नजर रखते हुए रायपुर पुलिस ने अब तक 21 अलग-अलग मामलों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करीब 1 करोड़ रुपये का अवैध सामान जब्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने रायपुर पुलिस को सट्टा, जुआ और ऑनलाइन सट्टा पर पूरी तरह से नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत हाल ही में खम्हारडीह थाना क्षेत्र में भी एक बड़ी कार्रवाई हुई थी, जहां IPL मैच के दौरान किंगडम ऐप और I4U777 के जरिए सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया था।
इन आरोपियों की पूछताछ और तकनीकी एनालिसिस के बाद पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और द्वारका के एक मकान में छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक, ATM कार्ड, एक कैमरा और सट्टे का हिसाब-किताब रखने वाली रजिस्टर भी बरामद हुए।
आईपीएल सीजन में अब तक जिन एप्स और प्लेटफॉर्म्स के जरिए सट्टा चलाया जा रहा था उनमें Gajanand app, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassicÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, I4U777, Rudra app, L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656, CRICK BUZZ 89 और J7-JMDEBET 777777 शामिल हैं।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।