![]() |
दुर्ग कलेक्टर ने किया बीज प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण, लंबित भुगतान जल्द निपटाने के निर्देश |
दुर्ग । दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज रुआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज उत्पादक किसानों से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझा, जिसमें पंजीयन से लेकर भुगतान तक के हर स्टेप को देखा गया।कलेक्टर ने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि जिन किसानों के देयक अभी तक लंबित हैं, उनका तुरंत भुगतान किया जाए ताकि किसानों को समय पर उनका हक मिल सके।निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने खरीफ 2025 के बीज पैकिंग के काम का भी जायजा लिया। साथ ही रबी 2024-25 के दौरान उपार्जित गेहूं, चना जैसे फसलों के बीज का भौतिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीज प्रबंधक को साफ निर्देश दिए कि जिन समितियों में अभी बीज का भंडारण नहीं है, वहां जल्द से जल्द खरीफ धान के बीज का स्टॉक तैयार किया जाए। इस मौके पर उप संचालक कृषि दुर्ग श्री संदीप भोई, बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा और बीज निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। सबने मिलकर बीज प्रक्रिया केन्द्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।