![]() |
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर लगाया बैन, जानिए वजह |
भारत । भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर ये फैसला लिया गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक आतंकी घटना के बाद ये चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली फर्जी खबरें और अफवाहें फैला रहे थे । इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि झूठी सूचनाएं और भ्रामक बयान देश की एकता और शांति के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, इसलिए इनपर तुरंत कार्रवाई करना जरूरी था। ये कदम साफ तौर पर दिखाता है कि भारत अब अपनी सुरक्षा और डिजिटल स्पेस में फैलाए जा रहे झूठे प्रोपेगैंडा के खिलाफ पूरी तरह सख्त हो चुका है।