छत्तीसगढ़ की दीपांशी नेताम ने इंटरनेशनल फेंसिंग टीम में बनाई जगह, जानिए पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ की दीपांशी नेताम ने इंटरनेशनल फेंसिंग टीम में बनाई जगह, जानिए पूरी कहानी
छत्तीसगढ़ की दीपांशी नेताम ने इंटरनेशनल फेंसिंग टीम में बनाई जगह, जानिए पूरी कहानी

 

छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ की बेटी दीपांशी नेताम ने कर दिखाया कमाल! उन्होंने भारत की इंटरनेशनल फेंसिंग टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हाल ही में उत्तराखंड के हल्द्वानी में 25-26 अप्रैल 2025 को हुए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में दीपांशी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस ट्रायल का आयोजन फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया था, जहां देशभर के टॉप फेंसर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।अब दीपांशी भारत की तरफ से दो बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी। पहला, सीनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप जो 17 से 23 जून 2025 के बीच बाली (इंडोनेशिया) में होगी। और दूसरा, सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप जो 22 से 30 जुलाई 2025 के बीच तिब्लिसी (जॉर्जिया) में आयोजित की जाएगी।भिलाई की रहने वाली दीपांशी नेताम, आर.एस. नेताम की बेटी हैं। उनके इस शानदार सेलेक्शन से ना सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गर्व से झूम उठा है। ये उपलब्धि साबित करती है कि छत्तीसगढ़ में फेंसिंग जैसे खेल में भी अब टैलेंट तेजी से उभर रहा है।इस नेशनल ट्रायल में भिलाई की एक और होनहार खिलाड़ी दिव्यांशु नेताम ने भी हिस्सा लिया। दिव्यांशु ने भी पूरे ट्रायल के दौरान हिम्मत और हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल का कीमती अनुभव हासिल किया।इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग संघ के पदाधिकारियों ने दीपांशी को दिल से बधाई दी। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस. प्रकाश (IAS), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, महासचिव बशीर अहमद खान, कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता, संयुक्त सचिव अखिलेश दुबे और निखिल जांभुलकर, साथ ही कोचिंग टीम के वी. जॉनसन सोलोमन, प्रवीण कुमार और मोनीश वर्मा ने दीपांशी के कठिन परिश्रम और शानदार खेल भावना की जमकर तारीफ की।संघ ने भरोसा जताया कि आने वाले वक्त में छत्तीसगढ़ के और भी युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर देश और राज्य का नाम ऊंचा करेंगे।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال