श्रीनगर । भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे ही शांति की उम्मीद जगी, वैसा ही पाकिस्तान ने उसे तोड़ भी दिया। शनिवार की शाम ठीक 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ, लेकिन इससे सिर्फ तीन घंटे बाद ही हालात फिर बिगड़ गए। जैसे ही रात ढली, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक और भारी गोलाबारी शुरू हो गई। राजौरी, पुंछ, अखनूर, श्रीनगर, उधमपुर, आरएसपुरा और सांबा जैसे इलाकों में हालात तनावपूर्ण हो गए। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है और इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। इस बार सेना को पूरी छूट दी गई है कि वो जैसे ज़रूरी समझे, वैसे जवाब दे। हमले के चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर इलाकों में रातभर ब्लैकआउट करना पड़ा। वहां के लोग काफी डरे हुए हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से अब तक पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के 5 जवान शहीद हो चुके हैं और 60 से ज्यादा घायल हैं। आम लोगों की बात करें तो अब तक 25 नागरिकों की जान जा चुकी है और 50 से ज्यादा जख्मी हैं। इस पूरे मसले पर अमेरिका ने भी नजर रखी हुई है। 10 मई को शाम 5:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा था कि भारत और पाकिस्तान अब पूरी तरह सीजफायर को तैयार हैं। उन्होंने इसे एक समझदारी भरा कदम बताया। इसके थोड़ी ही देर बाद विदेश सचिव मिसरी ने भी इसकी पुष्टि की थी। लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रात 11:30 बजे एक बयान में भारत पर ही उल्टा आरोप मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि हमला भारत ने किया और पाकिस्तान इसका जवाब देगा। अपने भाषण में उन्होंने चीन, सऊदी अरब और तुर्किए का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पाकिस्तान इस जंग को अंजाम तक पहुंचाएगा। शरीफ ने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान ने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है और भारत को ऐसा झटका दिया है जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा। भारत ने इन सभी आरोपों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। चीन ने भी पाकिस्तान के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि वह हर परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। ये बात चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत के दौरान कही । अगर हालात जल्द काबू में नहीं आए, तो एक और बड़ा संघर्ष सामने आ सकता है। अब सबकी नजर भारत सरकार के अगले कदम पर टिकी है।
3 घंटे में टूटा भरोसा: पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद किया ड्रोन अटैक और गोलाबारी...
BYदैनिक राज्य
-
0