भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी राहत: सीजफायर पर बनी सहमति, अगली बैठक 12 मई को...

भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी राहत: सीजफायर पर बनी सहमति, अगली बैठक 12 मई को
नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच अब दोनों देशों ने एक अहम कदम उठाया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है। अब जमीन, हवा और समुद्र—तीनों मोर्चों पर लड़ाई को विराम देते हुए आज शाम 5 बजे से संघर्षविराम लागू कर दिया गया है। ये फैसला ऐसे समय आया है जब बॉर्डर पर हालात काफी गंभीर होते जा रहे थे। इसके बाद अगली बड़ी बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी, जहां भारत और पाकिस्तान के DGMO (Director General of Military Operations) आमने-सामने बैठकर आगे की रणनीति और समन्वय पर चर्चा करेंगे । सबसे खास बात ये है कि इस सीजफायर समझौते में अमेरिका ने अहम भूमिका निभाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम एक ट्वीट के जरिए बताया कि यूएसए की मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच लंबी बातचीत हुई। ट्रम्प ने लिखा कि, "रातभर चली बातचीत के बाद ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान अब पूरी तरह हमले रोकने के लिए राजी हो गए हैं। मैं इस समझदारी भरे फैसले के लिए दोनों देशों को बधाई देता हूं।" ये फैसला ना सिर्फ बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों में भी एक नई शुरुआत का संकेत दे सकता है।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال