भिलाई । भिलाई में शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया। दुर्ग बायपास पर बाफना टोल प्लाजा के आगे रसमड़ा के पास एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। ट्रक में लोहे की प्लेटें भरी हुई थीं और नींद की झपकी के चलते गाड़ी सीधे लेन से बाहर चली गई। ट्रक ने तीन-चार बार पलटी खाई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके साथ मौजूद हेल्पर का हाथ टूट गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ये ट्रक वेस्ट बंगाल के कोलकाता से नासिक जा रहा था। इस रूट पर एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ट्रक चल रहे थे। जब भिलाई पहुंचे तो एक ट्रक ड्राइवर ने दूसरे को चाय पीने का सुझाव दिया, लेकिन ड्राइवर ने आगे ढाबे पर रुकने की बात कह दी। कुछ ही दूरी पर जैसे ही ट्रक पहुंचा, नींद की झपकी ने जिंदगी छीन ली। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और ड्राइवर की बॉडी को बाहर निकाला। मृतक का नाम एमबी मुन्ना बताया जा रहा है, जिसकी बॉडी को दुर्ग जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है। ट्रक मालिक और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं ट्रक में ओवरलोडिंग या कोई तकनीकी गड़बड़ी तो नहीं थी।
भिलाई बायपास पर भीषण सड़क हादसा: झपकी लगने से ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत
BYदैनिक राज्य
-
0