रायपुर । दुर्ग जिले की भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी को सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि वो अपने काम में गंभीरता नहीं दिखा रहे थे, जिसकी वजह से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने यह सख्त कदम उठाया।
दुर्ग स्थित विभागीय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। अब सस्पेंशन के दौरान श्री द्विवेदी का मुख्यालय वही दुर्ग ऑफिस रहेगा, और नियमों के मुताबिक उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलेगा।
इस पूरे मामले ने स्थानीय प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि इस तरह की कार्रवाइयाँ आमतौर पर तभी होती हैं जब अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतते हैं ।