भारत । भारत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। बुधवार तड़के चलाए गए इस ऑपरेशन में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस एक्शन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है, और कई टॉप कमांडर भी मारे गए हैं इस पूरे मिशन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉनिटर किया, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार उनके संपर्क में बने रहे। भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना—तीनों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें लोइटरिंग म्यूनिशन जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के मुताबिक, हमलों का टारगेट बेहद सटीक था। जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का बेस मुरीदके—दोनों ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित हैं, जिन्हें इस ऑपरेशन में खास तौर पर निशाना बनाया गया । इस ऑपरेशन की खास बात ये रही कि सभी हमले भारत की जमीन से ही किए गए। यानी हमारी सेनाओं ने बॉर्डर पार किए बिना ही आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ये टारगेट्स खुफिया एजेंसियों से मिले सटीक लोकेशन डाटा के आधार पर तय किए गए थे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने ये एक्शन सिर्फ ठिकानों पर नहीं, बल्कि आतंकवाद के टॉप लीडर्स को खत्म करने के इरादे से किया है। खासकर जैश और लश्कर जैसे संगठनों को भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ये हमला साफ दिखाता है कि भारत अब सिर्फ चेतावनी नहीं देता, सीधे एक्शन करता है।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान में जैश और लश्कर के ठिकाने तबाह
BYदैनिक राज्य
-
0