राजनांदगांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 776 गिरफ्तार, 34% बढ़ा राजस्व


राजनांदगांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 776 गिरफ्तार, 34% बढ़ा राजस्व
राजनांदगांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 776 गिरफ्तार, 34% बढ़ा राजस्व

राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने इस साल अवैध शराब के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विभाग ने 835 केस दर्ज किए और 776 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कार्रवाई के दौरान 5528 लीटर अवैध शराब और 26 गाड़ियां जब्त की गईं, जो साफ दिखाता है कि विभाग पूरी सख्ती से काम कर रहा है।अगर कमाई की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां विभाग ने 215 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा किया था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 290 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार 34.88 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।जिले में होटल और ढाबों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है ताकि अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। आबकारी विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही हैं और जैसे ही किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबर मिलती है, तुरंत कार्रवाई की जा रही है।सहायक आयुक्त आबकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचना दें। आपकी एक सूचना कई लोगों को गलत आदतों से बचा सकती है और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकती है।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال