छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश


छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर ली गई है। सरकार की योजना है कि इन सभी को जल्द ही BSF यानी सीमा सुरक्षा बल के हवाले कर दिया जाएगा विजय शर्मा ने काफी सख्त लहजे में कहा कि राज्य में किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कर दिया कि जो पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर आए हैं, उन्हें भी तय समय सीमा के भीतर देश छोड़ना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस ऐलान के बाद से राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है। लोग इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री ने एक महत्वपूर्ण बात यह भी कही कि जो पाकिस्तानी नागरिक हिंदू धर्म को मानते हैं और भारत में शरण लेने आए हैं, उनके मामलों में सरकार मानवीय दृष्टिकोण से काम कर रही है। विजय शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि हम उन लोगों की पीड़ा को समझते हैं जो अपना सब कुछ पीछे छोड़कर यहां आए हैं।उन्होंने बताया कि जिन बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हुई है, उनकी पूरी जांच गंभीरता से की जा रही है। जांच के बाद इन्हें बंगाल पुलिस और BSF को सौंपा जाएगा ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी हो सके।घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भी इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال