![]() |
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत |
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के पेंडारी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों दोस्त एक आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे, जब उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई।घटना सोमवार देर रात की है। मृतकों की पहचान अमन भारती (27), बिजेंद्र कुमार (25) और अमरेश मरकाम (23) के रूप में हुई है। तीनों युवक अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे, वहीं उनकी दोस्ती भी हुई थी। सोमवार को पेंडारी गांव में एक छठी कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था, जहां ये तीनों पहुंचे थे।रात के समय ऑर्केस्ट्रा देखकर लौटते वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। पेंडारी मोड़ के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क किनारे जंगल में जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे का पता तब चला जब मंगलवार सुबह कुछ राहगीर उधर से गुजरे। उन्होंने तीनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वाड्रफनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।परिजनों के पहुंचते ही मौके पर मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजनों का दर्द देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या किसी दूसरी गाड़ी को साइड देने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हुई।ये हादसा एक बार फिर से हमें हेलमेट पहनने और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व की याद दिलाता है। तीन जिंदगियां एक ही पल में खत्म हो गईं, और पीछे रह गया सिर्फ शोक, सवाल और अफसोस।