![]() |
UPSC में सफलता पाने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि |
रायपुर । रायपुर से एक अच्छ, खासकर उन छात्रों के लिए जो UPSC जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब अगर कोई छात्र संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में सफल होता है, तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।ये फैसला खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर लिया गया है। इसके तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं और ये राशि नगर निगमों की महापौर सम्मान निधि के तहत दी जाएगी।असल में राज्य सरकार पहले से ही महापौर सम्मान राशि के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों को सम्मानित करती है। अब इसी फंड का इस्तेमाल उन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन देने में किया जाएगा, जो UPSC के मेन्स तक पहुंचने में सफल होते हैं।नगरीय प्रशासन विभाग का मानना है कि इस आर्थिक सहायता से छात्रों को इंटरव्यू की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी। अक्सर कई होनहार छात्र फाइनेंशियल प्रेशर की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते, लेकिन अब ये स्कीम उन्हें आगे बढ़ने का मौका देगी।ये कदम ना सिर्फ छात्रों के हौसले को बढ़ाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक एजुकेशन-फ्रेंडली स्टेट के रूप में भी स्थापित करेगा।