दुर्ग में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटरी बाजार और मान होटल रोड पर बड़ी कार्रवाई

 

दुर्ग में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटरी बाजार और मान होटल रोड पर बड़ी कार्रवाई
दुर्ग । दुर्ग में इन दिनों नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोरों पर है। सोमवार को भी ये अभियान चौथे दिन जारी रहा, जहां हटरी बाजार और मान होटल रोड पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की। ये इलाके आमतौर पर काफी भीड़भाड़ वाले होते हैं, और दुकानदारों द्वारा सड़क तक कब्जा कर लेने से ट्रैफिक जाम आम बात हो गई थी।

आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर बाजार राजस्व विभाग और अतिक्रमण विभाग की टीम मैदान में उतरी। मौके पर बाजार अधिकारी शुभम गोइर और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने खुद मौजूद रहकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दुकान के बाहर कोई भी सामान, चबूतरा या बोर्ड न रखें।

इस कार्रवाई में हटरी बाजार की सड़कों के किनारे रखे गए 22 बड़े-बड़े विज्ञापन बोर्ड तोड़ दिए गए और दुकानों के बाहर सजाकर रखी गई सामग्री जब्त कर ली गई। जेसीबी मशीन की मदद से मान होटल चौक और फूल मार्केट इलाके में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।

जब टीम मौके पर पहुंची तो बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों को साफ तौर पर चेतावनी दी गई कि अगली बार अगर किसी ने फिर से अतिक्रमण किया, तो सीधा चालान कटेगा और सख्त कार्रवाई होगी। यहां तक कि फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को भी एक दिन की मोहलत दी गई है – अगर दोबारा सड़क पर दिखे तो तुरंत हटाए जाएंगे।

बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि मान होटल रोड हमेशा भीड़ से भरा रहता है, और अवैध कब्जों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ जाती थी। दुकानदार नालियों पर सीढ़ियां और चबूतरों का निर्माण कर लेते हैं, जिससे पैदल चलने वालों और गाड़ियों दोनों को दिक्कत होती है।

अभी चल रही इस मुहिम का मकसद है कि शहर में ट्रैफिक सुचारु रूप से चले और पार्किंग व्यवस्थित हो सके। इसलिए नगर निगम ने साफ कर दिया है कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال