सूरजपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हो रही बड़ी समीक्षा बैठक का, जहां एक साथ सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अफसर जुटे थे। ज़िला पंचायत सभागार में आयोजित इस बैठक में सीएम ने सीधे तौर पर योजनाओं की ज़मीनी हकीकत पर बात की और साफ निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत हैंडपंपों की हालत से हुई। सीएम ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान जो शिकायतें आई हैं, उनमें कई जगह हैंडपंप खराब मिले हैं। उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि 10 दिनों के भीतर सभी खराब हैंडपंपों की मरम्मत पूरी हो जानी चाहिए। इसके लिए राइजिंग पाइप्स का भी इंतजाम तुरंत किया जाए, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। राजस्व से जुड़े मामलों पर भी मुख्यमंत्री ने खास ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे जैसे मामलों में तेजी लाई जाए। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत लोगों को अधिकार अभिलेख जल्द दिए जाएं, जिससे उन्हें जमीन पर कानूनी हक मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना पर सीएम का रुख सख्त रहा। उन्होंने साफ कहा कि ये योजना सरकार की टॉप प्रायोरिटी में है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई हितग्राही आवास स्वीकृति का प्रमाण दिखा रहा है, तो उसके मकान के लिए जा रही रेत वाली गाड़ी को रोका नहीं जाना चाहिए। अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो ज़िम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी। आवास मित्रों को लेकर भी सीएम ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे, उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए। साथ ही ये भी बताया कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवासों की संख्या बढ़ने वाली है, इसलिए ज़रूरत होगी प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों की। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मिस्त्रियों को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है, जिससे उन्हें रोज़गार भी मिलेगा और निर्माण कार्य तेजी से होंगे। बैठक में सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि गांव, गरीब और किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। उनकी ज़िंदगी में बदलाव लाना सरकार की ज़िम्मेदारी है और इसके लिए सभी अफसरों को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा। इस अहम बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष इंदुमणी पैकरा, विधायक भैयालाल राजवाड़े, कई सीनियर अधिकारी और तीनों जिलों के कलेक्टर व एसपी भी मौजूद थे। अगर आप चाहते हैं कि आपके इलाके में भी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो, तो ज़रूरी है कि आप भी जागरूक रहें और ज़रूरत पड़ने पर अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाएं।
सूरजपुर में CM विष्णु देव साय की बड़ी समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति पर खास फोकस
BYदैनिक राज्य
-
0