नई दिल्ली । पाकिस्तान के साथ चल रही टकराव की स्थिति अब और तेज़ हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही चंडीगढ़ और अंबाला में एयर रेड सायरन गूंज रहे हैं, जिससे लोगों में हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि सिर्फ ज़रूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकलें, वरना घर में रहना ही सुरक्षित है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने आतंक के खिलाफ ज़बरदस्त एक्शन लिया है। खबर है कि भारत ने अब तक पाकिस्तान के 50 ड्रोन मार गिराए हैं। इतना ही नहीं, 7 मई की रात करीब 1:45 बजे भारतीय सुरक्षाबलों ने POK और पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। इन हमलों में अब तक 90 से ज़्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। सबसे बड़ा एक्शन मुरिदके में देखने को मिला, जहां करीब 30 आतंकियों को ढेर किया गया। इसके अलावा बाकी आतंकी कैंपों में भी दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं इस पूरे ऑपरेशन की शुरुआत उस समय हुई जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि आतंक के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा था कि जो जमीन आतंकियों के कब्जे में है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके बाद ही सुरक्षाबलों को फ्री हैंड दे दिया गया। अब हालात ऐसे हैं कि सिर्फ चंडीगढ़ और अंबाला ही नहीं, बल्कि पटियाला, फिरोज़पुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरणतारण तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, पटियाला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। देश में इस समय सुरक्षा बल पूरी तरह एक्टिव हैं और हर हरकत पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। अब सबकी निगाहें आने वाले कुछ घंटों पर टिकी हैं कि आगे क्या बड़ा कदम उठाया जाएगा।
भारत-पाक जंग तेज़: चंडीगढ़-अंबाला में गूंजे एयर रेड सायरन, 90 से ज़्यादा आतंकी ढेर
BYदैनिक राज्य
-
0