दुर्ग के रिसाली में दिल दहला देने वाली वारदात, नशेड़ी ने मोहल्ले के शख्स की कर दी हत्या

 

दुर्ग के रिसाली में दिल दहला देने वाली वारदात, नशेड़ी ने मोहल्ले के शख्स की कर दी हत्या
दुर्ग के रिसाली में दिल दहला देने वाली वारदात, नशेड़ी ने मोहल्ले के शख्स की कर दी हत्या
रिसाली । रिसाली, दुर्ग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। हिंद नगर बाजार पारा इलाके के नए तालाब के पास रहने वाले 45 साल के मोहन ताम्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मोहन अपने घर के पीछे अक्सर जमा होने वाले नशेड़ियों से परेशान थे।

घटना सोमवार दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है। मोहन उस दिन भी नशेड़ियों को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान एक नशे में धुत युवक से उनकी कहासुनी हो गई। युवक ने पहले गाली गलौच की, जिस पर मोहन ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए।

इतना होते ही आरोपी डोमेंद्र, जो कि शिवाजी चौक रिसाली का रहने वाला है, बौखला गया। उसने पास ही रखी शराब की बोतल तोड़ी और उसके टुकड़े से मोहन के सीने पर वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि मोहन की मौके पर ही हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोहन ताम्रकार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा शुभम अपने पिता के साथ ही मिस्त्री का काम करता था और घटना के समय राजनांदगांव गया हुआ था। जब उसे फोन पर सूचना मिली, तो वो तुरंत लौटकर सीधे अस्पताल पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी डोमेंद्र को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال