बीजापुर । जब एक ओर भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में घुसकर PoJK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, उसी वक्त देश के अंदर भी एक और बड़ी कार्रवाई चल रही थी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर तगड़ा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौके से मिल रही रिपोर्ट्स इस ऑपरेशन की गंभीरता को दिखा रही हैं। ये एनकाउंटर करेंगुट्टा की पहाड़ी पर हुआ, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबल लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान में DRG, कोबरा कमांडो, CRPF और STF के जवान शामिल हैं, जो मिलकर रणनीति के तहत हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं। पूरे ऑपरेशन की कमान ADG विवेकानंद सिन्हा के हाथ में है। वहीं CRPF IG राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के IG पी. सुंदरराज भी पल-पल की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि जवान अब नक्सलियों के छिपे हुए अड्डों की ओर बढ़ रहे हैं और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये कार्रवाई दिखाती है कि चाहे देश के बाहर हो या भीतर, भारत अब हर दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है।