दुर्ग में जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 15 लोग गिरफ्तार, 1.24 लाख से ज्यादा कैश जब्त

दुर्ग में जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 15 लोग गिरफ्तार, 1.24 लाख से ज्यादा कैश जब्त
दुर्ग । दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के एक अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। घटना 4 मई 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खुड़मुड़ा के गोपाबाड़ी इलाके में कुछ लोग खुले में ताश पत्तों के जरिए रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर रेड डाली। टीम में सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सोनवानी, प्र. आर. शोभाराम साहू, आरक्षक राकेश राजपूत, अजय सिंह, गौकरण बघेल और कुलेश्वर साहू शामिल थे पुलिस ने मौके से कुल 15 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जुए के फड़ से ₹1,00,500 और आरोपियों के पास से ₹23,500 नकद बरामद किए गए। साथ ही ताश की 52 पत्तियों को भी जब्त किया गया। कुल बरामद राशि ₹1,24,500 रही। गिरफ्तार किए गए लोगों में रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग इलाकों के निवासी शामिल हैं। इन नामों में सुरेश विजवानी (शिवम विहार, रायपुर), पवन सोनकर (भाठागांव), दुर्गेश विश्वकर्मा (केसरी बगीचा), महेन्द्र वर्मा (ब्रह्मदेव कॉलोनी), सुरेश कुमार (अवंती विहार), रामु तांडी, राजेश चंद्रवंशी (प्रोफेसर कॉलोनी), उमेश यादव (भाठागांव), डिकेश्वर सोनकर उर्फ डिकू (खुड़मुड़ा), ईश्वर सोनकर (खुड़मुड़ा), चुम्मन देवांगन (अवधपुरी), हेमलाल निषाद (कचना पी.एम. आवास), दीपक वर्मा (रायपुरा), दीपक ध्रुव (कुशालपुर), और मोरध्वज साहू उर्फ मोनू (युडआई लैण्ड कॉलोनी) शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال