रायपुर । केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अंबिकापुर आने वाले हैं। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियों का खाका खींच लिया है, ताकि हर चीज़ सही तरीके से हो सके। इसी सिलसिले में आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में सरगुजा संभाग के सीनियर अफसरों के साथ सारी तैयारियों की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश भी दिए गए। साफ है कि सरकार इस दौरे को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बैठक में कई बड़े नाम शामिल हुए। महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से लेकर अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा से प्रबोध मिंज, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा और जशपुर से रायमुनि भगत भी इस दौरान मौजूद रहे। सिर्फ नेता ही नहीं, प्रशासन के तमाम बड़े चेहरे भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, मनरेगा और आवास विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा, सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर विलास भोसकर और एसपी राजेश अग्रवाल जैसे तमाम अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए। इन सबकी मौजूदगी ये दिखाती है कि शिवराज सिंह चौहान का दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक इवेंट बनने जा रहा है। अब देखना होगा कि 13 मई को अंबिकापुर में क्या खास होता है।
13 मई को अंबिकापुर आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान, तैयारियों में जुटा प्रशासन...
BYदैनिक राज्य
-
0