दुर्ग में मोबाइल झपटमारी करने वाला गैंग पकड़ाया, एक गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी

दुर्ग में मोबाइल झपटमारी करने वाला गैंग पकड़ाया, एक गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी
दुर्ग में मोबाइल झपटमारी करने वाला गैंग पकड़ाया, एक गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी

दुर्ग । दुर्ग के वैशाली नगर इलाके में मोबाइल झपटमारी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। 20 साल के तेजप्रकाश साहू ने 4 मई 2025 को थाने में शिकायत दी थी कि 6 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे जब वो अपने घर अंबेडकर चौक से शांति नगर के पालीवाल होटल के पास न्यूज़पेपर वाले मनोज रत्नाकर के पास जा रहा था, तब रास्ते में फोन पर बात करते वक्त दो अज्ञात युवकों ने उसका Vivo Y20 मोबाइल छीन लिया और बाइक से फरार हो गए।

इस रिपोर्ट पर वैशाली नगर थाने में BNS की धारा 304 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू हुई।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शांति नगर दशहरा मैदान के पास एक शख्स मोबाइल बेचने के चक्कर में ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उस शख्स को पकड़ा। उसने अपना नाम लव कुमार चौबे (उम्र 21 साल) निवासी आर्य नगर, काली मंदिर के पास, भिलाई बताया।

पूछताछ में लव ने खुलासा किया कि इस वारदात को उसने अपने दोस्त मोहन साहू के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इतना ही नहीं, उसने कबूल किया कि 6 अप्रैल की रात को ही उन्होंने अवंति विहार चौक और कुरूद रोड में दो और मोबाइल झपटमारी की थी।

लव की निशानदेही पर पुलिस ने शांति नगर दशहरा मैदान में छुपाकर रखे तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक (हीरो स्ट्रीम, नंबर CG-07 CT 9157) बरामद कर ली है। आरोपी को 5 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल उसका साथी मोहन फरार है और उसकी तलाश जारी है।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال