रायपुर कांग्रेस में नेताप्रतिपक्ष को लेकर घमासान, नाराजगी और इस्तीफों के बीच बनी जांच कमेटी...

रायपुर कांग्रेस में नेताप्रतिपक्ष को लेकर घमासान, नाराजगी और इस्तीफों के बीच बनी जांच कमेटी...
रायपुर कांग्रेस में नेताप्रतिपक्ष को लेकर घमासान, नाराजगी और इस्तीफों के बीच बनी जांच कमेटी

रायपुर । रायपुर की सियासत में इन दिनों कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है। मामला है नगर निगम रायपुर में नेताप्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर, जिस पर पार्टी में अब तक सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस में जारी इस खींचतान को सुलझाने के लिए अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक खास कमेटी बना दी है। इस कमेटी की कमान दी गई है कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू को। उनके साथ होंगे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी और पूर्व विधायक प्रत्याशी सुनील महेश्वरी। ये कमेटी रायपुर के कांग्रेस पार्षदों, शहर जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। और फिर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस ने पहले संदीप साहू को नेताप्रतिपक्ष नियुक्त किया। लेकिन थोड़े समय बाद बागी होकर चुनाव जीतने वाले आकाश तिवारी को इस पद पर बैठा दिया गया। इसी फैसले से साहू समाज खासा नाराज है। मामला इतना गरमाया कि कांग्रेस के पांच पार्षदों ने इस्तीफा भी दे दिया। अब पार्टी के सामने बड़ी चुनौती है – सबको साथ लेकर चलना और अंदरूनी नाराजगी को दूर करना।

दैनिक राज्य

दैनिक राज्य समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । दैनिक राज्य एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। ताकि सबसे पहले खबरें हमारी न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंच सके और आप उन सभी खबरों से परिचित हो सकें । whatsapp facebook rss

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال