रायपुर । रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित दावड़ा कॉलोनी में आज एक नई मेडिकल सुविधा की शुरुआत हुई, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल' का विधिवत उद्घाटन किया। दीप जलाकर इस हॉस्पिटल की शुरुआत की गई और मुख्यमंत्री ने खुद हॉस्पिटल परिसर का दौरा कर वहां मौजूद सुविधाओं को देखा।इस खास मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत और सुनील सोनी भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राज्य का सही मायनों में विकास तब होता है जब वहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हों। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से मजबूत किया जा रहा है, ताकि राजधानी से लेकर दूर-दराज के इलाकों तक हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।उन्होंने आगे बताया कि नवा रायपुर अटल नगर में एक अत्याधुनिक ‘मेडिसिटी’ बन रही है, जो ना सिर्फ छत्तीसगढ़ को देश के हेल्थ मैप पर एक नई पहचान दिलाएगी, बल्कि इससे मेडिकल टूरिज्म को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हेल्थ सेक्टर में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे आम लोगों को बड़ा फायदा मिला है।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री साय ने हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ और मैनेजमेंट को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह अस्पताल आने वाले समय में माताओं और नवजात बच्चों के लिए एक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।